entertainment

Disha Patani and Mouni Roy bold look जब ये दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी तो क्या होगा

Disha Patani and Mouni Roy bold look जब ये दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी तो क्या होगा – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) असल जिंदगी में कितनी बोल्ड हैं अब इससे तो हर कोई वाकिफ है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया का पारा हाई रखती हैं। दूसरी तरफ उनकी बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) भी उतनी ही बोल्ड हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है जब ये दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी तो क्या होगा।

Disha Patani and Mouni Roy bold look जब ये दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी तो क्या होगा

बीती रात ही ये दोनों हसीनाएं एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुईं। जहां दोनों ही बला की खूबसूरत बनकर पहुंची थीं। दोनों एक्ट्रेसेस ने इस दौरान शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। इन हसीनाओ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगीं।

सेलिब्रेट किया था प्री बर्थडे

कुछ दिनों पहले मौनी रॉय ने दोस्त दिशा पाटनी और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ अपना प्री बर्थडे मनाया था। इस प्री बर्थडे की एक झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी। तस्वीरों और वीडियो में देखा गया था कि मौनी दोनों के साथ केक काटते हुए और पार्टी एंजॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं।

मौनी ने भी अपने आकर्षक फिगर का राज साझा करके उन्हें एक प्यारा सा जवाब दिया। ऐसा लगता है कि दिशा और मौनी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं, जब वे अक्षय कुमार, नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना, सोनम बाजवा और स्टेबिन सहित अपने द एंटरटेनर्स टूर पर थे

दिशा ने शेयर की बिकिनी वीडियो

दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो टू पीस में नजर आ रही हैं. खुले बालों में बीच पर घूमती हुई दिशा बहुत ही खूबसूरत ललग रही हैं. साथ ही बीच का नजारा उनकी वीडियो को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा कि, ‘मिसिंग’.  दिशा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में उनके इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके थे.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team