Emraan Hashmi Fall In Love फैन्स भी इस पर अपने रिएक्शन शेयर करने लगे. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी एक लड़की को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि इमरान हाशमी अपने आने वाले शो #Showtime को प्रमोट करने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर गए थे। इसी दौरान उनकी एक महिला मित्र ने उनसे प्रपोज करने का अनुरोध किया। फैन्स की रिक्वेस्ट पर इमरान ने उन्हें फिल्म में प्रपोज किया था। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Emraan Hashmi Fall In Love फैन्स भी इस पर अपने रिएक्शन शेयर करने लगे. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? – चांदनी बैंज की बात करें तो वो मलेशिया मॉडल है और वहीं की रहने वाली है। कथित तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के लिए चांदनी मुंबई में है। बता दें कि कुआलालंपुर की चांदनी ने कई टीवी शोज में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। उन्होंने सिंगापुर के टीवी शो माई मदर्स स्टोरी और मलेशिया की सीरीज में भी काम किया है
चांदनी बैंज की बात करें तो वो मलेशिया मॉडल है और वहीं की रहने वाली है। कथित तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के लिए चांदनी मुंबई में है। बता दें कि कुआलालंपुर की चांदनी ने कई टीवी शोज में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। उन्होंने सिंगापुर के टीवी शो माई मदर्स स्टोरी और मलेशिया की सीरीज में भी काम किया है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More