Famous Dialogues Of Gabbar देखिए यह वीडियो और ताजा करिए ‘शोले’ की यादें. – जय-वीरू की फिल्म ‘शोले’ में गब्बर का किरदार आप सभी को याद होगा. साथ ही उसका एक फेमस डायलॉग भी याद होगा ‘कितने आदमी थे’, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस 3 शब्दों के एक डायलॉग को बोलने के लिए अमजद खान (Amjad Khan) को नाकों चने चबाने पड़ गए थे. इसके लिए उन्होंने 40 बार रिटेक लिए थे. इसके बाद गब्बर सिंह का अपने गुर्गे सांबा से इनाम के बारे में पूछना, कालिया का ‘आपका नमक खाया है सरदार’ वाला डायलॉग कहना और तीनों के ऊपर पिस्तौल तानने के समय का डायलॉग, वीडियो आपको भरपूर मजा देगा. तो फिर देर किस बात की, देखिए यह वीडियो और ताजा करिए ‘शोले’ की यादें.
Famous Dialogues Of Gabbar देखिए यह वीडियो और ताजा करिए ‘शोले’ की यादें. – गब्बर, ठाकुर, जय-वीरू, बसंती आदि इन फिल्म के कुछ ऐसे किरदार हैं जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है।आज भी दो दोस्तों को जय-वीरू कहकर बुलाया जाता है और बक-बक करने वाली लड़कियों को बसंती। फिल्म की रिलीज के दौरान भी गब्बर, जय-वीरू और बसंती के किरदारों के साथ-साथ बसंती-वीरू के रोमांटिक डायलॉग इन हिंदी ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी। “कितने आदमी थे?”, “अब तेरा क्या होगा कालिया” जैसे गब्बर सिंह के डायलॉग तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गए थे। इस फिल्म के ऐसे कई आइकॉनिक डायलॉग हैं जिन्हें आज भी हम अपनी रियल लाइफ में इस्तेमाल करते हैं।
. लेकिन क्या आपने ‘शोले’ के डायलॉग संस्कृत भाषा में सुने हैं. अगर नहीं तो यह Video देखिए. गब्बर सिंह की आवाज, कालिया और उसके साथियों की घबराहट और सांबा का वह मशहूर वन-लाइनर- ‘पूरे 50 हजार’. अगर आप संस्कृत भाषा जानते-समझते हैं तो इस वीडियो को देखते हुए खूब मजा आएगा. लेकिन अगर आप इस भाषा से वाकिफ नहीं हैं, तब भी आपको वीडियो देखकर फिल्म का यह सीन और उसके सारे संवाद याद आ जाएंगे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More.