Lord hanuman interesting facts उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं
हनुमानजी के पांच सगे भाई भी थे आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हनुमानजी के पांच सगे भाई भी थे और वह पांचों ही विवाहित थे। इस बात का उल्लेख “ब्रह्मांडपुराण” में मिलता हैl इस पुराण में भगवान हनुमान के पिता केसरी एवं उनके वंश का वर्णन शामिल है। इस पुराण में वर्णित है वानर राज केसरी के 6 पुत्र थे, जिनमें सबसे बड़े पुत्र “हनुमानजी” थेl हनुमानजी के भाईयों के नाम क्रमशः मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान था और इन सभी की संतान भी थीं, जिससे इनका वंश कई वर्षों तक चला
बहुमुखी भूमिका में हनुमान हम अक्सर अपनी शक्ति और ज्ञान का प्रदर्शन करते रहते हैं, कई बार तो वहां भी जहां उसकी आवश्यकता भी नहीं होती। हनुमान चालीसा में लिखा है,
‘सूक्ष्म रूप धरी सियंहि दिखावा,
विकट रूप धरी लंक जरावा।’
सीता के सामने उन्होंने खुद को लघु रूप में रखा, क्योंकि यहां वह पुत्र की भूमिका में थे, परन्तु संहारक के रूप में वह राक्षसों के लिए काल बन गए। एक ही स्थान पर अपनी शक्ति का दो अलग-अलग तरीके से प्रयोग करना हनुमान जी से सीखा जा सकता है।
माता जगदम्बा के सेवक है हनुमानजी : हनुमानजी भगवान श्रीराम के साथ ही माता जगदम्बा के सेवक माने गए हैं और जब माता चलती हैं, तो आगे हनुमान जी चलते हैं और उनके पीछे भैरव बाबा। यही कारण है कि जहां भी देवी का मंदिर होता है, वहां हनुमानजी और भैरव जी के मंदिर जरूर होते हैं।
हनुमान जी : इन बाधाओं से बचाते हैं …
> भूत-पिशाच : भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै॥24॥ अर्थ : जहां महावीर हनुमानजी का नाम सुनाया जाता है, वहां भूत, पिशाच पास भी नहीं फटक सकते। जिसे किसी अनजान शक्ति या भूत पिशाच आदि से डर लगता है वे हनुमानजी का बस नाम ही जपते रहेंगे तो भयमुक्त हो जाएंगे।
Lord hanuman interesting facts उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं – सपने में पंचमुखी हनुमान जी का दिखना, बेहद शुभ माना गया है , ऐसा माना जाता है कि अहर आपको पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन होते हैं तो आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है. आपकी सभी इच्छाएं जल्द ही पूरी होने वाली हैं.
दूध से बनी चीजें
आप चाहे तो भगवान को दूध से बनी चीजों का भी भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से विवाह एवं पारिवारिक सुखों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More