Madhu Sharma and Nirahua मधु शर्मा से अपनी हॉटनेस से निरहुआ को मदहोश कर दिया है – भोजपुरी सिनेमा के निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा की जोड़ी को भी लोग देखना बेहद पसंद करते है। निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो तहलका मच जाता है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) है।
Madhu Sharma and Nirahua मधु शर्मा से अपनी हॉटनेस से निरहुआ को मदहोश कर दिया है – इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं। दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि उन पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है।
पीली साड़ी में भीगी हुई दिखीं मधु (Bhojpuri Song Viral)
मधु शर्मा और निरहुआ की केमेस्ट्री लोगों को खूब भा रही है। पीली साड़ी में भीगती हुई मधु का भीगा हुआ तन देखकर निरहुआ कंट्रोल खो रहे हैं और दोनों जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बारिश की बौछार में प्यार करते हुए दोनों इस कदर खो गए हैं कि खुल्लम खुल्ला प्यार कर रहे हैं।
इतना ही नहीं आपको हीटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस वीडियो में मधु शर्मा और नीरहुआ रोमांस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं. निरहुआ और मधु शर्मा पर फिल्माए गए गाने ‘प्यास तन के बुझा जा’ में दोनों सितारे एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.
मधु शर्मा से अपनी हॉटनेस से निरहुआ को मदहोश कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूजे के बेहद ही नजर आ रहे हैं।
मधु शर्मा और निरहुआ को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। मधु शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कई भाषा में काम किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More