entertainment

Madhu Sharma Video निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं

Madhu Sharma Video निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं – साउथ सिनेमा से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक तहलका मचाने वाली मधु शर्मा ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है। मधु शर्मा को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।

Madhu Sharma Video निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं – मधु शर्मा लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया में अपना पैर जमाये हुए हैं। भोजपुरी सेंसेशन मधु शर्मा को मशहूर अभिनेत्रियों में गिना जाता है।

निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो तहलका मच जाता है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki

 

 

इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं। दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि उन पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. हिट नंबर प्यास तन के बुझा जा ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। दोनों का लुक बेहद खूबसूरत और कमाल का लग रहा है. ये गाना भोजपुरी फिल्म एक दूजे के लिए का है. गाने की तरह ही फिल्म भी काफी हिट रही थी।इस गाने के बोल Pyarelal Yadav Kavi ने लिखे हैं और इसका संगीत Dhananjay Mishra ने दिया है। ‘प्यास तन के बुझा जा’ गाने पर अब तक 1,507,237 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Ishtar Bhojpuri नाम के चैनल ने अपलोड किया है

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team