Home entertainment Magic of temples सुंदर तस्वीरों के माध्यम से इन मंदिरों की खासियत...

Magic of temples सुंदर तस्वीरों के माध्यम से इन मंदिरों की खासियत जानते हैं

magic-of-temples

Magic of temples सुंदर तस्वीरों के माध्यम से इन मंदिरों की खासियत जानते हैं – साल के मौके पर अपने दिन की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करना चाहते हैं, तो आप यहां के प्रमुख मंदिरों का दर्शन कर नया साल खास बना सकते हैं. इन मंदिरों की सुंदरता और धार्मिक माहौल आपको आनंदमय अनुभव देगा और आने वाले साल को धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ बनाएगा.

Magic of temples सुंदर तस्वीरों के माध्यम से इन मंदिरों की खासियत जानते हैं

बिरला मंदिर, दिल्ली-

बिरला मंदिर, दिल्ली के मुख्य तीर्थ स्थानों में से एक है. यह मंदिर काफी बड़ा है और यहां की गई नक्काशियां हर किसी को मोहित करती हैं यहां मंदिर के बीचो बीच भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंदिर बने हुए हैं. साल के पहले दिन आप यहां दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.

कोरोना वायरसः भगवान के दरबार में भी छाई मंदी, बिड़ला मंदिर में विदेशी  दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक - Coronavirus: Devotees Are Avoiding Temple,  Birla Mandir Stopped ...

बांके बिहारी मंदिर

नए साल के पहले दिन आप श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. माना जाता है कि बांके बिहारी जी की मूर्ति में इतना आकर्षण है कि लोग उन्हें देखते ही उनकी ओर खींचे चले जाते हैं. भक्ति में वशीभूत होकर अपनी सुध खो बैठता है

इतिहास:158 वर्ष पहले तैयार हुआ था ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, बनने में लगे थे  13 साल, 70 हजार का आया था खर्च - Thakur Banke Bihari Temple Was Ready 158  Years Ago,

वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple)
नए साल की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन से कर सकते हैं. इस दिन बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने जाते हैं. इसकी बुकिंग पहले से ही चलती रहती है. माना जाता है कि मां वैष्णो देवी के दर्शन से ही हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबई
मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर दुनियाभर में फेमस है. यहां हर समय भक्तों का आना जाना लगा रहता है. साल के पहले दिन यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है. मान्यता है कि बप्पा का दर्शन करने से भक्त खाली हाथ नहीं जाते हैं. दर्शन मात्र से ही गणपति भक्त के बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More
Exit mobile version