Nirahua Amrapali Hot Pose इस जोड़ी का एक गाना फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है – गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। सुपरहिट गाना ‘हमरा चोलिया में गईल बा समाई’ को बीआईपीएल के यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। इस गाने के वीडियो में आधी रात में आम्रपाली एक्टर निरहुआ को परेशान करती हुईं नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली के चोली के अचानक एक कीड़ा घुस जाता है, जिसके बाद एक्ट्रेस परेशान हो जाती है। यह गाना बहुत ही ज्यादा मजेदार है।
इस गाने के वीडियो में दिनश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनका रोमांस वीडियो फैन्स के होश उड़ा रहा है. इस गाने के वीडियो में निरहुआ आधी रात को आम्रपाली के साथ बेहद रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार व्यूज की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More