HomeentertainmentNirahua Amrapali Romance इस गाने के वीडियो में ऑनस्क्रीन पति – पत्नी...

Nirahua Amrapali Romance इस गाने के वीडियो में ऑनस्क्रीन पति – पत्नी जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं

Nirahua Amrapali Romance इस गाने के वीडियो में ऑनस्क्रीन पति – पत्नी जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं – अमरपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद आती है और उनके बीच की बॉन्डिंग सभी का दिल जीत लेती है।यह दोनों जिस भी फिल्म में आते हैं वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है।वहीं अगर इनका कोई रोमांटिक वीडियो आता है तो हर कोई इन दोनों को देखने के लिए बेसब्र हो जाता है।इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि पूरे देश में बवाल मचा रखा है। यह दोनों ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।

Nirahua Amrapali Romance इस गाने के वीडियो में ऑनस्क्रीन पति – पत्नी जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं – आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना ‘बलमु के हिपिया’ रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट का तापमान बढ़ाता हुआ दिख रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली आधी रात में रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ से लिया गया है।

तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही सॉलिड गाना लेकर आये हैं, जिसे देखने के बाद रातों की नींदे उड़ जाएगी। साल 2016 में आई फिल्‍म ‘बम बम बोल रहा है काशी’, फिल्म का गाना ‘खटिया से खटिया’ (khatiya se khatiya) में आपको जमकर रोमांस देखने को मिलेगा।

गाने का सीक्‍वेंस आधी रात का है। दोनों स्टार्स पहले अलग – अलग खटिया पर धमाल मचाते हैं, इसके बाद आम्रपाली धीरे – धीरे करके निरहुआ के पास चली जाती हैं। निरहुआ भी कंबल के नीचे से चुपसे से आम्रपाली को देख रहे होते हैं। एक्ट्रेस निरहुआ को अपनी हॉट अदाओं से मदहोश करने लग जाती हैं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read