HomeentertainmentNirahua And Amrapali Video (निरहुआ आम्रपाली रंग डलबा टी देहबहोली सॉन्ग) यूट्यूब...

Nirahua And Amrapali Video (निरहुआ आम्रपाली रंग डलबा टी देहबहोली सॉन्ग) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

Nirahua And Amrapali Video (निरहुआ आम्रपाली रंग डलबा टी देहबहोली सॉन्ग) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। – पुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के सॉन्ग ने इस समय सोशल मीडिया पर कब्जा किया हुआ है। निरहुआ की आवाज और उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। निरहुआ जब भी फिल्मी पर्दे पर नजर आते हैं, तो बवाल मचा जाता है। निरहुआ हर किरदार को बखूबी निभाते हैं चाहें फिर बेटे का हो या फिर पति और भाई का हो। निरहुआ की ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस एक साथ ही देखने को मिल जाता है

Nirahua And Amrapali Video (निरहुआ आम्रपाली रंग डलबा टी देहबहोली सॉन्ग) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। – भोजपुरी जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली के गानों के बिना त्योहार अधूरा सा लगता है। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया होली सॉन्ग ‘रंग डलवा त देहब हजार गारी’ (Nirahua Amrapali Rang Dalba T DehabHoli Song) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का यह सॉन्ग ‘आवा रे आम्रपाली निरहुआ रंग डाली’ होली अल्बम से है। इस गाने को निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने गाया है।

भोजपुरी इंडस्ट्री में होली के गाने अभी से बनने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार 16 फरवरी को अपना नया भोजपुरी होली सॉन्ग 2024 ‘मामला छोरी के’ रिलीज कर दिया है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

 

Must Read