Pawan Singh Wife Blame Akshara Singh अपने और पवन सिंह के बीच आई दरार का वजह बताते हुए एक्ट्रेस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। -भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह ने बीते वर्ष उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों तलाक लेना चाहते थे और इसका मामला आरा कोर्ट में चल रहा था। इस खूबसूरत जोड़ी के बीच आई दरार से फैंस काफी निराश थे। लेकिन, अब उनके लिए खुशखबरी है। पवन सिंह और ज्योति का घर टूटने से बच गया है
Pawan Singh Wife Blame Akshara Singh अपने और पवन सिंह के बीच आई दरार का वजह बताते हुए एक्ट्रेस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। – पवन सिंह की वाइफ ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति का कहना है कि पवन ने उन्हें वाइफ का कभी भी दर्जा नहीं दिया. यहां तक कि टॉर्चर करते थे. मारते-पीटते थे और कहीं खड़ी होती थी तो कहते थे कि वहां से कूद जाओ. इसके अलावा ज्योति ने पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर अफेयर का आरोप लगाया है. इसके साथ ये दावा कि अक्षरा उनके पति के बच्चे की मां बनने वाली थीं.
प्रेग्नेंसी के आरोपों से हुआ कष्ट
अक्षरा सिंह का कहना है कि प्रेग्नेंसी वाले आरोप से उन्हें कष्ट हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत कष्ट हुआ. इसलिए हुआ. कि आपको तकलीफ है. मैं मान रही हूं कि आपको इन चीजों से उबरना है. आपको न्याय चाहिए. लेकिन अपने न्याय के लिए आप किसी लड़की को जलील करें तो ये कहां सही है. मुझे लगता है कि उनके पास मेरे बारे में कोई और भी रिकॉर्डिंग रही होंगी. मेरी एक बात का तो मिसयूज किया ही गया था. इस बात में कोईसच्चाई नहीं थी
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को पवन सिंह के धोखा की कहनी अक्षरा को बंद कमरे में मिली थी. इस घटना के बाद बेशक अक्षरा सिंह आज अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चली हों लेकिन पवन सिंह के दिए धोखे ने उन्हें एक वक्त पर ऐसा तोड़ डाला था कि वह काफी परेशान रहने लगी थीं. एक वक्त पर तो ऐसा लगने लगा था कि जल्द ही यह सितारे (अक्षरा सिंह और पवन सिंह) शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More