entertainment

Sapna chaudhary video जो देसी क्वीन की लचकती कमर को देख दीवानी हुई जा रही है.

Sapna chaudhary video जो देसी क्वीन की लचकती कमर को देख दीवानी हुई जा रही है – किसी को तो कामयाबी की मंजिल आसानी से मिल जाती है लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और काफी कुछ खोना पड़ता है।  सपना चौधरी भी  उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने मेहनत के बल पर आज ये मुकाम हासिल किया है।

Sapna chaudhary video जो देसी क्वीन की लचकती कमर को देख दीवानी हुई जा रही है – लोकप्रियता ऐसी कि वे हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं जिनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे गर्दा मचाती दिख रही हैं। इस वीडियो में वे अपने लटके-झटकों से हर किसी का दिल जीतती दिख रही हैं जहां फैंस की भीड़ पागल हो रही है।

यही कारण है कि उनकी हर नई परफॉर्मेंस यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाती है। कुछ ऐसा ही इस नए वीडियो के साथ भी हुआ है। ‘ड्रीम्‍स एंटरटेनमेंट’ के चैनल ने चार दिन पहले ही सपना के इस डांस वीडियो को अपलोड किया है और इसे खबर लिखे जाने तक 126k से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं।

सपना चौधरी जिस गाने पर स्टेज पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं, उसका टाइटल रोटियां के टोटे रखा गया है. सपना चौधरी का हसीन अंदाज़ किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है. इस वीडियो को सपना के फैंस बार बार देख रहे हैं. और इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ इकठ्ठा हुई है, जो देसी क्वीन की लचकती कमर को देख दीवानी हुई जा रही है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

admin

Published by
admin