entertainment

Shreyas Talpade Heart Aattack देर रात एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर हर तरफ छा गई।

Shreyas Talpade Heart Aattack देर रात एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर हर तरफ छा गई – शुक्रवार को मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आया था. बहुत कम आयु में ही बॉलीवुड के एक्टर्स को हार्ट अटैक आने की खबर ने सबको हैरान कर दिया। गुरुवार शाम फिल्म की शूटिंग करते समय अभिनेता श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक की खबर सामने आई कि लोगों के होश उड़ गए।

 Shreyas Talpade Heart Aattack देर रात एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर हर तरफ छा गई – बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपने हर रोल को यादगार बनाने में श्रेयस तलपड़े हमेशा कामयाब रहे। ‘इकबाल’ में उन्होंने बिना बोले ही अपनी एक्टिंग का जादू चलाया था। सीरियस रोल के अलावा उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की रहती है। अब अपनी कॉमिक सेंस की बदौलद ही एक्टर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘वेलकम टू जंगल’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाला हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में उनकी अहम भूमिका होने वाली है। एक्टर इसकी शूटिंग में ही लगे हुए हैं। इसी बीच उनकी हेल्थ को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। देर रात एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर हर तरफ छा गई।

अचानक बिगड़ी थी हालत

ये गंभीर हादसा तब हुआ जब श्रेयस तलपड़े शूटिंग से घर पहुंचे ही थे। शूटिंग के बाद श्रेयस तलपड़े की तबीयत बिगड़ी और उन्हें घर पर बेचैनी महसूस हुई। हालत इतनी खराब हुई कि वो बेहोश हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल ले गईं। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है। वैसे इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले का है। ये वीडियो ‘वेलकम टू जंगल’ के सेट का है, जहां एक्टर अपने एक सीन की शूटिंग की तैयारी में थे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team