entertainment

Shubhi Sharma Khesari Video खेसारी लाल और शुभी शर्मा का रोमांस परवान चढ़ रहा है

Shubhi Sharma Khesari Video खेसारी लाल और शुभी शर्मा का रोमांस परवान चढ़ रहा है – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक और मशहूर एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) सोशल मीडिया पर काफी ही ज्यादा एक्टिव रहती है। शुभी शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। शुभी शर्मा को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।

Shubhi Sharma Khesari Video खेसारी लाल और शुभी शर्मा का रोमांस परवान चढ़ रहा है – शुभी शर्मा ने कई बड़े एक्टर संग काम किया है। इसी बीच शुभी शर्मा का पुराना गाना सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है। भोजपुरी सॉन्ग ‘लइहा बंगलिया से दवाइयां’ को एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है।

भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) और तड़कीली अदाकारा शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक पुराना गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘लइहा बगलिया से दवईया’ (Laiha Bagaliya Se Dawaiya) है, जो खेसारी लाल और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है उनकी कई सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं

निरहुआ का गाना देख कोई भी रोमांटिक हो जाता है। इसी बीच निरहुआ और शुभ‍ि शर्मा (Shubhi Sharma) का एक खूब मस्ती और रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। निरहुआ और शुभ‍ि का गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ (Pala Mein Laga Ke Kadi) एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team