
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer इस फिल्म की कहानी भी एकदम हटके ही है – हमारी एक पूरी जनरेशन को बॉलीवुड ने रोमांस सिखाया है. प्यार भरी निगाहों से अपने पार्टनर को देखना, हर मौके पर उसके साथ रहना और बार-बार उसके होंठों को चूमना… रोमांटिक फिल्मों के किरदारों का गो टू है. बड़े पर्दे पर आप जब ये सब सिंगल बैठकर देख रहे होते हैं तो बहुत अच्छा और ड्रीमी लगता है.
आर्यन की लव स्टोरी में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि महिला इंसान नहीं है – अगर वह एक अलग संस्कृति या जातीय समूह से होती, तो फ़िल्म में जो दिखाया गया है, उससे कठिनाइयाँ बहुत अलग नहीं होतीं.
फिल्म : तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
डायरेक्टर : अमित जोशी एंड आराधना साह
स्टार कास्ट : शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया, राजेश कुमार, राशूल टंडन
रेटिंग : 4
ड्यूरेशन : 143 मिनट
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More