The Kerala Story : सातवें दिन ‘द केरल स्टोरी’ की तगड़ी कमाई : विवादों के बीच घिरी द केरल स्टोरी फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। कई जगह फिल्म की रिलीज को बैन करने की मांग भी की गई है, बहुत से लोग ‘द केरल स्टोरी’ के पक्ष में भी हैं। कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में तो फिल्म ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पहला दिन- 8.03 Cr
दूसरा दिन- 11.22 Cr
तीसरा दिन- 16.4 Cr
चौथा दिन- 10.07 Cr
पांचवां दिन- 11.14 Cr
छठवां दिन- 11.50 Cr
सातवें दिन- 11.75 Cr(कमा सकती है)
कुल 68.86 Cr
The Kerala Story : सातवें दिन ‘द केरल स्टोरी’ की तगड़ी कमाई :फिल्म की रफ्तार देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म 150 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी। सलमान खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 181.6 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। फिल्म अपने कॉन्टेंट की वजह से सुर्खियों में है। कई जगहों पर इसे बैन करने की मांग भी की जा रही है। मूवी को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया गया है और दिखाया गया है कि कैसे ब्रेनवॉश करके कुछ लड़कियों का धर्मांतरण करवाया गया। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस जॉइन करवा दिया गया |
For breaking tech news and live tech news updates, Folllow us on Twitter and Join Google news for More