HomeentertainmentVivah Panchami ke upay विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले उन...

Vivah Panchami ke upay विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले उन उपायों के बारे में, जिससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं

Vivah Panchami ke upay विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले उन उपायों के बारे में, जिससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं – मार्गशीर्ष महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है.  इस साल ये पर्व आज यानी 17 दिसंबर को मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन त्रेतायुग में भगवान राम का विवाह देवी सीता के साथ हुआ था. इसलिए इस दिन को विवाह पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ मनाई जाती है.

Vivah Panchami ke upay विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले उन उपायों के बारे में, जिससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं

  1. विवाह पंचमी के दिन श्री राम की पूजा के साथ रामचरित मानस का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में जिन दंपत्तियों के जीवन में प्रेम में कमी आ गई है या किसी कारण से तनाव है. ऐसे लोगों के लिए इस दिन का यह उपाय बेहद चमत्कारी साबित हो सकता है. हालांकि, इस उपाय को पति-पत्‍नी साथ में बैठकर करें
  2. आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी आ गई है या किसी कारण से तनाव है,तो इस दिन पति-पत्‍नी को साथ में बैठकर भगवान राम और माता सीता की पूजा करनी चाहिए. इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान-दक्षिणा देने से भी विशेष लाभ मिलता है.
  3. अगर विवाह में किसी तरह की देरी हो रही हो या फिर विवाह में बार-बार बाधा आ रही हो तो युवक-युवती को इस दिन ‘पाणिग्रहन जब कीन्ह महेसा. हियँ हरषे तब सकल सुरेसा॥
  4.  अगर आप अपने परिवार को जोड़े रखना चाहते हैं, अपने परिवार को हर किसी की बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो विवाह पंचमी के दिन आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर तिल, जौ और गुग्गुल से घर पर ही एक छोटा-सा हवन करना चाहिए। हवन के लिए ध्यान रहे कि जौ के मुकाबले तिल दो गुना होना चाहिए और गुग्गुल आदि हवन सामग्री जौ के बराबर होनी चाहिए।
  5. अगर योग्य आयु होने के बावजूद आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन एक खास उपाय कर लीजिए। इस दिन राम-सीता का विवाह कराएं और उनकी विधिवत पूजा करें। अगर आपकी कुंडली में विवाह से संबंधित कोई दोष है तो उनका प्रभाव कम हो जाएगा।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read