Health

Get rid of cockroaches ईजी होम रेमिडी यानी आसान घरेलू उपाय बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Get rid of cockroaches ईजी होम रेमिडी यानी आसान घरेलू उपाय बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. – कॉकरोच को देखकर कई लोगों की चीख निकल जाती है। ऐसे में सोचिए अगर घर में कॉकरोच की पूरी फौज आ जाए तो क्या होगा। हालांकि कुछ लोग आसानी से कॉकरोच को पकड़ लेते हैं, और उन्हें मार देते हैं। लेकिन इस तरह से कभी भी घर को कॉकरोच से मुक्त नहीं कराया जा सकता है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए कुछ पुख्ते इंतजाम करना आवश्यक होता है

Get rid of cockroaches ईजी होम रेमिडी यानी आसान घरेलू उपाय बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बेकिंग सोडा का यूज

कॉकरोच भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसके लिए एक कप पानी में एक से दो चम्मच बेकिंड सोडा डालें और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। किचन के कोने-कोने में इसका छिड़काव करेंगे तो कॉकरोच बाहर निकलने को मजबूर हो जाएंगे।

लौंग लगाती है कॉकरोच की वाट

लौंग का रंग दिखने में भले ही कॉकरोच जैसा होता है लेकिन ये कॉकरोच की वाट लगाने में सबसे ज्यादा काम आती है। आप कभी भी इस बात पर गौर करना जहां भी लौग रखी होती है रसोई में भले ही कॉकरोच कहीं भी घूम रहे हों  लेकिन उसके आसपास तक नहीं आते। ऐसे में आप रसोई के हर ड्रॉ में और कोने में एक-एक लौंग रख दें और इसे हर महीने बदलते रहे इससे कॉकरोच की समस्या आपकी रसोई और घर से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

मिट्टी तेल का भी तिलचट्टों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां-जहां भी कॉकरोच ने अपना डेरा जमा लिया है, वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें. आप इस तेल में थोड़ा सा पानी भी मिक्स कर सकते हैं. इस उपाय से कॉकरोच फिर कभी नहीं आएंगे आपके घर.

नीम कई रोगों के लिए सही मानी जाती है। ठीक ऐसे ही ये कॉकरोच भगाने में भी मदद कर सकती है। आपको करना ये है कि नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी का वहां छिड़काव करें, जहां पर कॉकरोच काफी नजर आते हैं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin