Hair Care: दोमुंहे बालों से मिलेगी निजात ,घरेलू नुस्खे, बाल बनेंगे हेल्दी – दो मुहे बाल कई कारणों से हो जाते हैं और इन्हीं कारणों में से एक कारण गर्मी होती है. गर्मी वाले उपकरण जैसे हेयर कलर, स्ट्रेटनर्स और हेयर ड्रायर बालों को हानि पहुंचाते हैं और इनसे निकलने वाली गर्मी बालों को बेजान बनाती है और दो मुहे बाल हो जाते हैं
- एक कटोरी दही लें उसमें एक चम्मच जैतून का तेल, शहद, अंडे की जर्दी मिलाकर हेयर मास्क बना लें. अब मिक्सचर को बालों में लगाकर करीब 15 मिनट छोड़ दें और फिर सिर धो लें.
- बालों में नारियल तेल (Coconut Oil) से चंपी करें और करीब 45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. फिर शैंपू और कंडिश्नर से बालों को धो ले. ऐसा करने से बाल ड्राई नहीं होते हैं.
-
पपीता और दही को मिलाकर बालों में लगा लें और इसे करीब आधे घंटे तक छोड़ दें, फिर बालों को नॉर्मल वॉटर से धो लें, कुछ दिनों में दोमुंहे बाल (Split Ends) दूर हो जाएंगे
-
अंडे की जर्दी (Egg Yolk) बालों की सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं है. इसे डायरेक्ट भी आप अपने बालों पर लगा सकते है.
सलाह –Hair Care
- अपने बालों को बार-बार ब्लीच न करें क्योंकि इससे बालों को नुकसान पहुंचेगा |
- अपने बालों को कठोरता से ब्रश न करें, बल्कि धीरे-धीरे और स्मूथली ब्रश करें |
- अपने बालों को ब्रश करने में जल्दबाजी न करें | सिरों से ब्रश करें और सावधानी से उलझनें खोलकर शुरुआत करें | अब, अपने हिसाब से ब्रश करें |
- अपने बालों को कंघी करने के लिए चौड़े दांते वाले कंघे का उपयोग करें |
- अपने दोमुंहे बालों को खींचें नहीं | इससे ये और ख़राब हो जायेंगे |
- अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पियें |
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की Techbugs न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More