
Parenting Tips ऐसा करने से बच्चे बेहतर होने की जगह और अधिक जिद्दी हो जाते हैं। जिस कारण बच्चे पढ़ाई में भी ध्यान नहीं दे पाते है – एग्जाम (CBSE Board exam 2024) आ रहे हैं और ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई और रिवीजन को लेकर चिंता करने लगे हैं. बच्चा कम पढ़ाई करता है, पढ़ाई पर उसका फोकस नहीं है, यही सोचकर हर मां बाप इस समय अपने बच्चे को जमकर पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं. लेकिन ये दबाव कई बार बच्चे की स्टडी ही नहीं उसके दिमाग पर भी गलत असर डालता है
Parenting Tips ऐसा करने से बच्चे बेहतर होने की जगह और अधिक जिद्दी हो जाते हैं। जिस कारण बच्चे पढ़ाई में भी ध्यान नहीं दे पाते है – जिसकी वजह से बच्चों के परफोर्मेंस अच्छा होने की जगह खराब हो जाता है.वहीं बच्चों के स्ट्रैस के पीछे उनके माता पिता का भी हाथ होता है, वो बच्चों को अच्छा परफोर्म करने के लिए इतना दबाब बनाते है कि बच्चे दबाब में आकर बच्चे एग्जाम देते है, और कुछ खास नहीं कर पाते हैं.
घर का माहौल
जब आप खुद बच्चे की परीक्षा को लेकर परेशान रहेंगे, तो घर का माहौल तनावग्रस्त हो जाएगा। इससे बच्चे भी अछूते नहीं रहेंगे और तनाव के माहौल में वो पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई नहीं कर पाएगा। ऐसे में आपको अपने घर के माहौल को तनावग्रस्त बनने से रोकना होगा ताकि आपका बच्चा आराम से पढ़ाई कर सके।
मोटिवेशन से बनेगी बात
बच्चों पर हमेशा अव्वल रहने का अनावश्यक दबाव न डालें. हर बच्चा अलग होता है और सबकी क्षमताएं भी दूसरे से अलग होती हैं. अपने बच्चे को मोटिवेट करें और उसे सफल हो चुके लोगों के स्ट्रगल की कहानियां सुनाएं (Success Tips). लेकिन उसे यह नहीं लगना चाहिए कि आप उस पर प्रेशर डाल रहे हैं.
प्यार से समझाएं
परीक्षा का समय नजदीक आने पर अपने बच्चे को प्यार से समझाना चाहिए। उन्हें विश्वास दिलाएं कि आप उनके साथ है। उन्हें ज्यादा टेंशन लेने से मना करें और तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दें। ऐसा करने पर बच्चे अच्छे से एग्जाम की तैयारी कर पाएंगें।
बच्चों को दें समय
आप कितने भी व्यस्त हों, आपको अपने बच्चों के साथ कुछ समय जरूर बिताना चाहिए। इससे उन्हें आपके साथ होने का अहसास हमेशा बना रहेगा और वो आपको अपनी समस्यायओं के बारे में बता सकते हैं। इस दौरान आप दोनों की बॉन्डिंग भी अच्छी हो जाएगी। उन्हें भी परीक्षा के स्ट्रेस से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा। जिससे वे अच्छी तरह से खुश होकर एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More