Skin Care Tips कुछ अच्छी आदतें भी ग्लोइंग स्किन पाने में आपकी सहायक बन सकती हैंl – हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा निखरा-निखरा नजर आए। लेकिन पूरे दिन काम करके घर आने के बाद चेहरे की रौनक गायब हो जाती है। इसकी जगह जो नजर आती है वो होती है थकान जिससे चेहरा और ज्यादा मुरझाया हुआ दिखता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें
Skin Care Tips कुछ अच्छी आदतें भी ग्लोइंग स्किन पाने में आपकी सहायक बन सकती हैंl – यदि स्किन केयर अच्छे से किया जाए तो आपकी स्किन नेचुरल चमकती (Natural Glowing Skin) रहती है. आज हम आपको ऐसे ही स्किन केयर टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें डेली रूटीन में शामिल करके आप बेसिक स्किन केयर (Basic Skin Care) कर सकते हैं
डेली मेकअप करने से बचें , त्वचा को बनाएं हेल्दी
- ज्यादातर महिलाओं की ऑफिस टाइमिंग 9 घंटे की होती है। ऐसे में यदि आप हर रोज फुल कवरेज मेकअप लगा कर ऑफिस जाती हैं, तो यह आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का 9 से 10 घंटों तक त्वचा पर लगा रहना बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है, ऐसे में आपके स्किन पोर्स में मेकअप पार्टिकल्स जमा हो जाते हैं, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं ट्रिगर हो सकती हैं
- सुबह में, चेहरे को अच्छी तरह से साफ, टोन और मॉइस्चराइज करें। गुलाबजल एक अच्छा टोनर माना जाता है, जो खुले पोर्स को बंद करने और स्किन को रिफ्रेश करने में मदद करता है। टोनर लगाने के बाद हमेशा स्किन पर अपनी त्वचा के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं।
- सनस्क्रीन त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा हानिकारक किरणों से बचती है और त्वचा का निखार बना रहता है। कोशिश करें सनस्क्रीन बाहर निकलने से 10 मिनट पहले लगाएं। सनस्क्रीन लगाने से यूवी किरणों से त्वचा का बचाव होता है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार सनस्क्रीन का चुनाव करें।
- स्किन तभी सुंदर नजर आती है जब वो हेल्दी हो। इसके लिए क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग, स्क्रबिंग बेहद आवश्यक स्टेप्स माने जाते हैं। यह त्वचा पर से सभी तरह के डस्ट और प्रदूषण को दूर करने के लिए कारगर होते हैं। सर्दियों में त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए डेली रूटीन बनाएं, जिससे स्किन हेल्दी दिखेगी और इसमें कोमलता बरकरार रहेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More