अब ट्विटर के इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे | मस्क ने किया ऐलान – आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, एलॉन मस्क ने साफ कर दिया कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा। एलॉन मस्क ने ट्वीट कर कहा, कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा, लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है।
टेस्ला CEO एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की हैं। बता दें कि पहले मस्क ने ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी ली थी। वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे। हाल ही में हुई डील के बाद वो कंपनी के नए मालिक बन गए।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More