kashi sansad gyan pratiyogita : काशी के सांसद मा. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा काशी की महानता व उसके महान इतिहास को संरक्षित करने तथा भावी पीढ़ी को उससे अवगत कराने के उद्देश्य से “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” का एक वृहद् आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ ही साथ आमजनों के लिए भी एक “काशी सांसद प्रश्नोत्तरी” (क्विज) का आयोजन किया जा रहा है | क्विज हेतु विभिन्न क्षेत्र के सक्षम लोगों के सहयोग से एक “पुस्तिका” (क्विज बुक)तैयार की गई है जो हमारे वेबसाइट व अन्य माध्यमों से सभी को उपलब्ध है | इस पुस्तक में काशी की कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, इतिहास, भूगोल, विकास, धरोहर इत्यादि 30 से भी ज्यादा विषयों पर विषयानुसार प्रश्नोत्तरी का निर्माण किया गया है, जो सभी के अवलोकनार्थ उपलब्ध है |
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज) सम्बंधित अन्य विवरण (संक्षिप्त) निम्नलिखित हैं : kashi sansad gyan pratiyogita
1- यह प्रतियोगिता निम्नलिखित 4 श्रेणियों में आयोजित की जायेगी :
i) कक्षा 8 तक के छात्र/छात्राओं हेतु
ii) कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं हेतु
iii) कॉलेज/विश्वविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं हेतु
iv) आम जन हेतु (वो सभी व्यक्ति जो स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय में नहीं हैं )
2- प्रतियोगिता हेतु पुस्तिका (क्विज बुक) सबके लिए उपलब्ध है
3- क्विज में पूछे जाने वाले प्रश्न मुख्यतः प्रश्नोत्तरी पुस्तिका (क्विज बुक) से ही होंगे
4- सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र (डिजिटल) दिया जाएगा
5- विजेताओं को विभिन्न श्रेणी और प्राप्त स्थान (रैंक) के अनुसार मेडल, ट्राफी, नगद पुरस्कार आदि प्रदान किये जायेंगे
6- प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक- 23.01.2024 से 03.02.2024 के मध्य किया जायेगा।
Generate Your Certificate – https://kashisansadgyanpratiyogita.com/gyanform/download-certificate.php
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More