Home india काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 | Kashi Sansad Photography Competition

काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 | Kashi Sansad Photography Competition

Kashi Sansad Photography Competition
Kashi Sansad Photography Competition

Kashi Sansad Photography Competition : बी०एच०यू० एवं काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों द्वारा काशी की गलियों, पार्को, घाटों, सड़क के किनारे के भवनों, रिंग रोड आदि सार्वजनिक स्थानों पर कलाकृतियों की पेंटिंग कर स्वच्छ काशी सुन्दर काशी, ग्रीन काशी क्लीन काशी एवं काशी की संस्कृति कला की अवधारणा को साकार किया गया है।

  1. प्रतियोगिता दो मुख्य कैटेगरी में आयोजित की जायेगी । प्रथम में काशी के पिछले 10 वषों में समग्र विकास एवं दूसरा जनरल कैटेगरी है।
  2. जनरल कैटेगरी में कई थीम स्थापित की गयी है। इन दोनो कैटेगरी व थीम के एवं जनरल कैटेगरी के बेस्ट 3 – 3 प्रतिभागी अगले राउण्ड में जायेगें।
  3. इस पूरे कार्यक्रम के लिए एक वेबसाईट बनाया गया है, जिसमें सभी आयु वर्ग के काशी लोक सभा क्षेत्र के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकेगें ।
  4. प्रथम चरण की प्रतियोगिता दिनांक 13 से 17 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण की स्क्रीनिंग दिनांक 18 से 20 फरवरी, 2024 तक की जायेगी ।
  5. दूसरे चरण की प्रतियोगिता दिनांक 21 फरवरी, 2024 से स्वतंत्रता भवन, बी०एच०यू० में आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रथम चरण के स्क्रीनिंग के विजेता की प्रदर्शनी आर्ट गैलरी में आयोजित की जायेगी ।
  6. आर्ट गैलरी में सभी थीम के विजेताओं की फोटोग्राफ को फिजिकल रुप से जनता के अवलोकन हेतु लगाया जायेगा ।
  7. प्रतियोगिता में पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रथम चरण के विजेता की वेस्ट फोटो चयनित करने के लिए एक समिति गठित की गयी है ।
  8. प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कराने, छात्रों एवं आमजन को जागरुक करते हुए प्रेरित करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है।

Registration Link – https://kashisansadphotographycompetition.com/registration/

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More