india

Taaza Hindi News : गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए Shaadi.com, Naukri.com समेत ‘ये’ ऐप्स ,बताई ये वजह

Taaza Hindi News : गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए Shaadi.com, Naukri.com समेत ‘ये’ ऐप्स ,बताई ये वजह : –  गूगल अपने प्लेटफार्म पर ऐप्स को जगह देने के लिए फीस चार्ज करता है। भारतीय स्टार्टअप्स गूगल के इसी फैसले के खिलाफ हैं। वहीं, दूसरी ओर गूगल का कहना है कि फीस से प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड के इकोसिस्टम को प्रमोट करने में मदद मिलती है।

गूगल के इस एक्‍शन पर संस्‍थापकों की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्‍होंने गूगल के इस तरह से उनके ऐप को हटाने पर ताज्‍जुब जाहिर किया है। Shaadi के संस्‍थापक अनुपम मित्‍तल ने आज को भारतीय इंटरनेट के लिए काला दिन करार दिया है।

Taaza Hindi News गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए List – मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ऐप्स में कुकू एफएम, भारत मैट्रिमोनी, शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, स्टेज, एएलटीटी (ऑल्ट बालाजी) और दो अन्य शामिल हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ऐप्स में कुकू एफएम, भारत मैट्रिमोनी, शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, स्टेज, एएलटीटी (ऑल्ट बालाजी) और दो अन्य शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin