Internet speed is slow solution-
भारत में लॉकडाउन के चलते इंटरनेट डेटा स्पीड कम हो गई है। जिसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। इसके अलावा लॉकडाउन में विडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है।
ऑफलाइन करें ट्वीट
अगर आप भी इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान है और ट्विटर (Twitter) पर कोई ट्वीट अपलोड करना चाह रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है. दरअसल, इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर भी आप ऑफलाइन ट्वीट (Offline tweet) कर सकते हैं. इसके लिए आपके ट्विटर अकाउंट से आपका नंबर लिंक होना चाहिए.
कैसे कर सकते हैं ऑफलाइन ट्वीट-Internet speed is slow solution
- आप को जो भी ट्वीट करना है उसे SMS फार्मेट में टाइप कर लें.
- इसके बाद उसे इस 9248948837 नंबर पर सेंड कर दें.
- यह नंबर भारत के लोगों के लिए ट्विटर का शार्ट कोड है.
- आप जैसे ही इस नंबर पर SMS भेजेंगे TWITTR इस मैसेज को रिसीव कर लेगा.
- इसके थोड़ी देर बाद ही यह SMS आपकी ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट हो जाएगा.
- इसके लिए आपके ट्विटर अकाउंट से आपका नंबर लिंक जरूर होना चाहिए.