Summer Plants: गर्मी में विशेष पौधों के जरिए घर को रख रहे ठंडा – जब आपके आसपास का वातावरण गर्मी से तप रहा होता है तब आप अपने घर में कुछ विशेष तरह के पेड़ पौधे लगाकर घर को ठंडा रख सकती हैं. आप घर की बालकनी में या खिड़की के बॉक्स में विशेष तरह के पौधे लगा सकती हैं.
बेबी रबर प्लांट
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए रबर प्लांट लगा सकते हैं. यह पौधा हवा में उपस्थित नमी को कम करता है और कमरे को ठंडा रखता है. सबसे खास बात यह है कि इसे नियमित तौर पर पानी की आवश्यकता नहीं होती है.
एलोवेरा
एलोवेरा के पौधे में औषधीय गुण उपस्थित होते हैं. इसके साथ ही यह घर को तरोताजा रखने में भी सहायता करता है. यह हवा में उपस्थित अशुद्धियों को दूर करके घर के वातावरण को शुद्ध करता है.
स्नेक प्लांट
यदि आप गर्मियों में घर के तापमान को नेचुरल तरीके से कम करना चाहते हैं तो स्नेक प्लांट लगाए. ये वातावरण को ठंडा रखता है और हवा में उपस्थित विषाक्त पदार्थों को भी सोखता है.
फर्न प्लांट
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए फर्न प्लांट भी लगा सकते हैं. यह हवा में नमी बरकार रखने में सहायता करता है. इसके साथ ही यह हवा में उपस्थित अशुद्धियों को दूर करके गर्मी को कम करता है.
डाइफेनबैचिया – Summer Plants:
ये पौधा आक्सीजन अधिक मात्रा में छोड़ने का काम करता है, जिससे मौसम में नमी बनी रहती है और घर का तापमान ठंडा रहता है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More