Mahakumbh Stampede 31 January News : बसंत पंचमी के पहेले रेलवे ने चलाईं 370 ट्रेनें : –दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कल पूरी रात 364 ट्रेनें लगातार चलती रहीं. इसके अलावा पूरी टीम भी रातभर वॉर रूम में तैनात रही. करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने इन ट्रेनों में सफर किया. सभी इंतजाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए हैं. श्रद्धालु प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
Mahakumbh Stampede 31 January News : बसंत पंचमी के पहेले रेलवे ने चलाईं 370 ट्रेनें : – DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ की जांच शुरू कर दी है. डीजीपी और मुख्य सचिव ने जिस जगह पर भगदड़ मची थी, उस जगह पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. भगदड़ मचने की वजह भी जानने की कोशिश की. डीजीपी और मुख्य सचिव 3 फरवरी को होने वाले तीसरे अमृत स्नान के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी परखेंगे.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More
Home – https://techbugs.in/