OPPO Find N2 Flip जानिए कीमत और बैंक ऑफर्स – ओप्पो ने भारतीय बाजार में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में दिसंबर में पेश किया था और बिक्री के लिए बीते माह उपलब्ध हुआ है। इस फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
OPPO Find N2 Flip जानिए कीमत और बैंक ऑफर्स – Oppo ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप लॉन्च किया है और यह जल्द ही भारत यह लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. ओप्पो ने कहा कि वह 13 मार्च को देश मेंओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप : शानदार ऑफर्स
ओप्पो का पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा. वहीं, नॉन-ओप्पो ब्रांड का पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. वैसे तो ओप्पो का फ्लिप फोन सैमसंग के Galaxy Z Flip 4 जैसे है, लेकिन कंपनी ने इसे अलग दिखाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश की है.
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में octa-core MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर है. इसमें 8GB RAM होगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB इंटर्नल स्टोरेज होगा. Oppo Find N2 Flip में लेटेस्टे एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और कंपनी का अपना ColorOS 13 होगा. फोन में डुअल रियर कैमरा होगा, जो Hasselblad का होगा. इसमें 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया होगा.
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की बैटरी 4,300 mAh की है जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.
Oppo Find N2 Flip Specifications
Oppo Find N2 flip स्मार्टफोन की खास विशेषताओं में से एक इसकी 4,300mAh की बड़ी बैटरी है, जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें प्रीमियम कुआल्टी का Corning Gorilla Glass 5 भी दिया गया है जिससे यह फोन मजबूत स्मार्टफोन की श्रेणी में आजाता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ColorOS 13 स्किन पर चलता है।