Poco F1 By Xiaomi बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका – आज की तारीख में Poco F1 स्मार्टफोन सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। खासकर 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में दिए गए दमदार स्पेसिफिकेशन को लेकर। तीन सफल फ्लैश सेल के अब Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने ऐलान किया है कि 13 सितंबर को रात 12 बजे से इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ओपन सेल में उपलब्ध होगा।कंपनी ने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से इस खास ऑफर की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक सेल में Poco F1 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। पोको डेज सेल में ग्राहक 22,999 रुपये वाला यह धांसू फोन 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन की खूबियों और डिटेल्स के बारे में
Poco F1 By Xiaomi बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका – डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये रखी गई है. स्पेक्स के मामले में शाओमी पोको फोन का हाइलाइट इसका प्रोसेसर है जो क्वालकॉम 2.8Ghz 10nm फाइनफिट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेर के साथ आता है. इसमें एड्रिनो 630 जीपीयू भी दिया गया है. हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है जो 6.18 इंच के स्क्रीन FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है.