POCO M4 Pro Smartphone स्मार्ट फीचर्स, ऑफर भी है धमाकेदार – शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको ने उसकी नई डिवाइस Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। नया फोन, पोको ‘एम3 प्रो 5जी’ का सक्सेसर है और यह ‘रेडमी नोट 11 5जी’ का रीब्रैंडेड वर्जन भी है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।
POCO M4 Pro Smartphone स्मार्ट फीचर्स, ऑफर भी है धमाकेदार – Poco M4 Pro 5G के साथ ही पोको ने Poco F3 को मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया है. इसके आर्कटिक वाइट, डीप ओशियन ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया है. इसके आर्कटिक वाइट, डीप ओशियन ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन पहले से आते हैं. इसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी.
प्रोसेसर
Poco ने Android 11 पर आधारित MediaTek Dimensity 810 6nm SoC, UFS2.2, 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज, MIUI12.5 के साथ M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया।
बैटरी
Poco M4 Pro 5G में 33W फास्ट चार्जर, टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है; पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो।
दिखाना
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का डॉट डिस्प्ले है।
कैमरा
M4 प्रो 50MP मुख्य लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है।
Poco M4 Pro 5G लगभग कीमत
इस फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत199 यूरो यानी करीब 17,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 219 यूरो यानी करीब 18,781 रुपये है। Poco M4 Pro 5G को भारत में फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में भी इस फोन की कीमत इसी के आस पास हो सकती है।