tech

Fastag Through WhatsApp इससे टोल प्लाजा पर वेटिंग पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है।

Fastag Through WhatsApp इससे टोल प्लाजा पर वेटिंग पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। – FASTag एक टूल है, जो आपको प्रीपेड अकाउंट से लिंक रहता है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जिससे टोल पर ऑनलाइन पैसे का लेनदेन हो जाता है। यह टोल चार्ज को ऑटोमेटक तरीके से काटता है। इससे टोल पर आपका वक्त बर्बाद नहीं होता है। FASTag 5 साल के लिए वैध रहता है। फास्टैग खरीदने के बाद वक्त-वक्त पर इसे रिचार्ज कराना होता है।

Fastag Through WhatsApp इससे टोल प्लाजा पर वेटिंग पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। – केंद्र सरकार ने देश में मौजूद सभी चारपहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है. अगर आप बिना फास्टैग रिचार्ज के टोल पार करती हैं, तो आपको ट्रैफिक उल्लंघन के चलते दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा. आमतौर पर फास्टैग रिचार्ज करना थोड़ा मुश्किल या टाइम टेकिंग होता है.

अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगाया है तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके बिना किसी झंझट के यह काम कर सकते हैं। आप अन्य कार्य भी कर सकते हैं, जैसे:

  • अपना फास्टैग रिचार्ज करें
  • अपना वाहन पंजीकरण नंबर अपडेट करें
  • कम से कम पांच लेनदेन का इतिहास जानें

 

गूगल पे के जरिए ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
गूगल पे खोलें और ‘Businesses’ के तहत ‘ICICI Bank FASTag’ पर क्लिक करें
‘Buy new FASTag’ पर क्लिक करें
अपना पैन डीटेल, आरसी कॉपी, वाहन संख्या और पता दर्ज करें
ओटीपी के जरिए अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और पेमेंट करें
पेमेंट के बाद आपका ऑर्डर प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगारिचार्ज वॉलेट सेवाओं का लाभ उठाएं। यह सेवा जल्द ही ICICI बैंक द्वारा लॉन्च की जाएगी, और आपको ICICI बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अपने FASTag वॉलेट को रिचार्ज करने की अनुमति देगी।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin