Google Chrom Setting Update बढ़ते हैकिंग अटैक्स के चलते प्लेटफार्म पर हमेशा पासवर्ड लीक होने का खतरा भी बना रहता है – इन दिनों गूगल क्रोम दुनिया के सबसे पसंदीदा ब्राउजर में से एक बन गया है। क्रोम का इस्तेमाल तेजी से इनफार्मेशन प्राप्त करने समेत कई कार्यों को करने के लिए किया जा रहा है। साथ ही इसका सिंपल यूजर इंटरफेस यूज करने में काफी आसान है। आम तौर पर हम एड्रेस बार में URL या कीवर्ड डालकर जो चाहे सर्च कर सकते हैं।
Google Chrom Setting Update बढ़ते हैकिंग अटैक्स के चलते प्लेटफार्म पर हमेशा पासवर्ड लीक होने का खतरा भी बना रहता है – इसके अलावा इस ब्राउजर का यूज करके आप कुछ चीजें जैसे तस्वीरें, डॉक्यूमेंट और फाइल्स को एक क्लिक पर अपने डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते हैं। हालांकि, बढ़ते हैकिंग अटैक्स के चलते प्लेटफार्म पर हमेशा पासवर्ड लीक होने का खतरा भी बना रहता है
सेफ्टी चेक के अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स ब्राउजर में दे रही है. जल्द आप ग्रुप्स किए गए टैब्स को सेव कर पाएंगे ताकि इन्हें आप अपने अलग-अलग डिवाइस में आसानी से यूज कर पाए. कंपनी इस फीचर को आने वाले कुछ हफ़्तों में सभी के लिए रिलीज करेगी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More