Honor New Smart Phone Update स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने नए नाम और नए फोन के साथ भारतीय बाजार में वापसी की है – 200MP कैमरा और 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज वाला तगड़ा Honor 90 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च होने जा रहा है। फोन आज दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च होगा। मालूम हो कि फोन (Honor 90 5G) को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। फोन आपका दिल जीत सकता है क्योंकि डिवाइस में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने जा रहा है।
Honor New Smart Phone Update स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने नए नाम और नए फोन के साथ भारतीय बाजार में वापसी की है
Honor 90 5G कीमत
ऑनर 90 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह अर्ली बर्ड सेल प्राइस है। बाद में दोनों वेरियंट को क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
नजर डालिए स्पेसिफिकेशन पर
ऐसा कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं फोन 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज प्रोवाइडिड है. खास बात ये है कि फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर रन करेगा
डिस्प्ले और परफोर्मेंस
Honor 90 5G में 6.7 inch का quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें डिस्प्ले चारों तरफ से कर्व्ड है. आमतौर पर डिस्प्लेराइट और लेफ्ट साइड पर ही कर्व्ड होती है. इस हैंडसेट का डिस्प्ले लुक्स में काफी बेहतर लगता है. साथ ही यह डिस्प्ले ज्यादा बड़ी है. इसमें 1600 nits की
पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो दिन की रोशनी में भी बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है.
इस हैंडसेट में 3840Hz PWM dimming का यूज़ किया है, जो इंडस्ट्री
का सबसे फास्ट है. इसकी मदद से यूजर्स को लो ब्राइटनेस पर भी फ्लिकर फ्री डिस्प्ले मिलता है. इससे यूजर्स की आंकों को ज्यादा आराम पहुंचाती है.
डिस्काउंट ऑफर
Honor 90 5G स्मार्टफोन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में धमाकेदार डील दी जा रही है। यह फोन अमेजन पर 49,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन सेल ऑफर में इस पर 32 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे 16 हजार की बचत के साथ 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद आप इस पर बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More