Home tech instagram reels update पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी...

instagram reels update पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी रील डाउनलोड करें तो वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं.

instagram-reels-update

instagram reels update पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी रील डाउनलोड करें तो वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं. –  इंस्टाग्राम (Instagram) ने दुनियाभर के अपने सभी यूजर्स के लिए रील्स डाउनलोड (Instagram Reel Downloading) करने का फीचर रोलआउट करने वाला है. पहले इस फीचर को अमेरिका में ही लॉन्‍च किया गया था. नए फीचर की मदद से इंस्‍टाग्राम यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना रील्स डाउनलोड कर पाएंगे. रील्‍स केवल पब्लिक अकाउंट से ही डाउनलोड की जा सकती हैं. प्राइवेट अकाउंट के लिए यह सुविधा नहीं है. अगर पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी रील डाउनलोड करें तो वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं.

instagram reels update पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स नहीं चाहते कि कोई उनकी रील डाउनलोड करें तो वे इस फीचर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं.

रील्स होंगी एक क्लिक पर डाउनलोड

जी हां, हम बात कर रहे हैं रील्स को डाउनलोड करने की। हाल ही में एक घोषणा करते हुए कंपनी ने खुलासा किया है कि दुनिया भर के यूजर्स अब इंस्टाग्राम रील्स को पब्लिक एकाउंट्स से सीधे अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर, शुरुआत में कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया था। जिसके बाद अब यह आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल कर सेव करें Instagram Reels videos:

ऐसे कई थर्ड पार्टी ऐप और टूल हैं जिनका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन पर Instagram रील वीडियो डाउनलोड करने और सहेजने के लिए कर सकते हैं. iGram, Ingrammer, Clipbox और OBS Studio उनमें से कुछ हैं. यहां, हम आपको दिखाएंगे कि आप iGram का उपयोग करके Instagram रीलों के वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

1. iGram की वेबसाइट https://igram.io/ पर जाएं.
2. इंस्टाग्राम रील वीडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और वेबसाइट पर सर्च बॉक्स में लिंक पेस्ट करें.
3. अब डाउनलोड पर क्लिक करें.
4. Download.mp4 के विकल्प को चुनें, जो पेज के आखिर में होगा.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

Exit mobile version