New Vivo Y01 वीवो ने एक बेहतरीन फीचर वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है – चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम कंपनी ने Vivo Y01 रखा है. ये कंपनी का एंट्री लेवल लेवल स्मार्टफोन है . इसमें 5000mAh की बैटरी और HD+ स्क्रीन दी गई है.
New Vivo Y01 वीवो ने एक बेहतरीन फीचर वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है
Vivo Y01 की कीमत: इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसे आप दो कलर्स में खरीद पाएंगे। इसे एलीगेंट ब्लैक और सैफायर ब्लू में खरीदा जा सकेगा। इसे वीवो इंडिया के ई-स्टोर समेत सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। बजट सेगमेंट में इस फोन की टक्कर realme narzo 30A, Redmi 10A से हो सकती है।
Vivo Y01 स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y01 में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल, फुल व्यू डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। यह डिस्प्ले Vivo के आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आएगी जो कि ब्लू लाइट एमिशन को कम करने में मदद करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y01 Smartphone स्मार्टफोन फीचर्स के बारे मे जाने तो इसमें एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इस मोबाईल फोन मे एक अपडेट और भी मिलेगा। फनटच ओएस 11.1 को आउट ऑफ द बॉक्स बूट करता है। इस विवों के स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई 2.4GHz/5GHz वाई-फाई सब की सुविधा आपको दी गई है। नेटवर्क के लिए डुअल-सिम सपोर्ट और वो भी दोनों 4G कनेक्टिविटी के साथ दिया गया हैं। यह फोन आपको 2 कलर मे देखने मिलेगा – एलिगेंट ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस मोबाइल को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More