YouTube New Feature आइए जानते है इस फीचर के बारे में डिटेल में – यह फीचर यूजर्स को यूट्यूर शॉर्ट्स वीडियो बनाने में आसानी देगा और उन्हें ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो से सिलेक्टेड क्लिप या ऑडियो इस्तेमाल करने की भी सुविधा प्रदान करेगा। यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो युवाओं के बीच काफी चर्चाओं का विषय है। इसमें एंटरटेनमेंट के साथ साथ युवाओं को स्किल्स रिलेटेड वीडियोस भी मिलते है
YouTube New Feature आइए जानते है इस फीचर के बारे में डिटेल में
यूट्यूब चैनल्स के पैज पर यूजर्स को अब लाइव वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए अलग टैब नजर आएंगे. यूजर्स चाहें तो अपनी पसंदीदा कैटेगरी में आसानी से जा सकता है और अपने सब्सक्राइब चैनल के वीडियो देख सकता है.
यूट्यूब ने यह फैसला यूजर्स की तरफ से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर लिया है. कई यूजर्स को मौजूदा डिजाइन काफी परेशानी भरा लगा उसके बाद कंपनी ने इसे बदलने का फैसला लिया है.
कंपनी ने फीचर किया रोलआउट
आपको बता दें कि यूट्यूब का यह Remix फीचर लाखों करोड़ों कंटेंट क्रिएटर्स की बहुत बड़ी मदद करने वाला है। कंपनी इस फीचर को 15 फरवरी से यूजर्स को रोलआउट कर रही है। अब प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब वीडियो देखने के साथ ही आपको रिमिक्स ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को रिमिक्स के जरिए एक अट्रैक्टिव शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
ब्रांड कंटेंट
कुछ समय पहले यूट्यूब ने ब्रांड कंटेंट की भी शुरुआत की है जो फिलहाल भारत में कुछ क्रिएटर्स और एडवटाइजर्स के पास उपलब्ध है. ब्रांड कंटेंट के तहत कंपनी दोनों को आपस में आसानी से जोड़ने का काम करती है ताकि एक स्मूथ वर्किंग को बढ़ावा मिले. यहां से क्रिएटर्स और एडवटाइजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ जुड़ पाते हैं और कंपनी को सही क्रिएटर अपने प्रोडक्ट के लिए मिल पाता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More