WhatsApp Cashback Reward Feature: वॉट्सएप पे से यूजर्स चैट विंडो से सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं. यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को 1 रुपए की पेमेंट भी कर सकते हैं. वॉट्सऐप अब उसे भी वैलिड ट्रांजैक्शन में काउंट करेगा.WhatsApp के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को अब फायदा होने जा रहा है। कंपनी हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक और रिवॉर्ड देने की प्लानिंग कर रही है। कैशबैक के जरिए व्हाट्सएप की योजना Google पे, फोनपे और भीम यूपीआई को टक्कर देने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की है।
33 रुपए मिल सकते हैं | WhatsApp Cashback Reward
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp मई के अंत तक कैशबैक ऑफर लॉन्च कर सकता है। इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर 33 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More