राम मंदिर

2024 Elections तीन राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत म‍िलने के बाद भाजपा का जोश हाई है

2024 Elections तीन राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत म‍िलने के बाद भाजपा का जोश हाई है – प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से 17 द‍िसंबर को लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करेंगे। बता दें क‍ि पीएम मोदी काशी में करीब 2000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण भी करेंगे। पीएम पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वहीं दूसरे दिन स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। बता दें क‍ि तीन राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत म‍िलने के बाद भाजपा का जोश हाई है

 

 

2024 Elections तीन राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत म‍िलने के बाद भाजपा का जोश हाई है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं. वे यहां से लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नमो घाट फुलवरिया फोर लेन, गंगा पार सिक्स लेन सड़क, छह घाटों का मरम्मत एवं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजनाओं सहित करीब दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team