KGF star update स्टार यश ने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म की घोषणा की – कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश ने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि उन्होंने फिल्म का टाइटल नहीं बताया था। अब हाल ही में KGF 2 स्टार यश ने अपनी एक्शन से भरपूर आगामी फिल्म के टाइटल से पर्दा तो उठाया ही लेकिन इसी के साथ उन्होंने फैंस को अभी से ही ये बता दिया कि मूवी कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
KGF star update स्टार यश ने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म की घोषणा की – यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी और इसके डायरेक्टर डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं। यश ने शुक्रवार को अपनी फिल्म टॉक्सिक का पहला लुक जारी किया। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है-रूमी। बड़ों के लिए एक परी कथा #TOXIC।
यश की अपकमिंग फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक को लेकर अभी से लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा है- इतिहास रचने जा रही है फिल्म, 2025 में होनेवाला है बूम। एक ने कहा- वायलेंस का दूसरे नाम टॉक्सिक। कुछ ने इसे अभी से मास्टरपीस बताया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी ड्रग्स माफिया पर बेस्ड होगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More