HomeentertainmentPankaj Tripathi In Kadak Singh ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें...

Pankaj Tripathi In Kadak Singh ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का जरा अलग अंदाज दिखा है

Pankaj Tripathi In Kadak Singh ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का जरा अलग अंदाज दिखा है  –  पंकज त्रिपाठी शायद फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नरम शख्स होंगे लेकिन किरदार निभाया है कड़क सिंह का.फिल्म का नाम ही है कड़क सिंह. जी5 पर आई है ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का जरा अलग अंदाज दिखा है, कुछ ऐसा जो उन्होंने अब तक नहीं किया और ये इस फिल्म को देखने की एक बड़ी वजह है.

Pankaj Tripathi In Kadak Singh ये एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का जरा अलग अंदाज दिखा है – ए. के. त्रिपाठी उर्फ कड़क सिंह (पंकज त्रिपाठी) वित्तीय अपराध के विभाग में एक अधिकारी हैं और एक दिन जब उसकी आंख खुलती है तो वह अपने आपको हॉस्पिटल में पाता है। उसको धीरे-धीरे याद आता है कि उसकी पत्नी है और एक बेटा। वह इस बात से बिलकुल अनजान है कि उसकी एक बेटी साक्षी (संजना सांघी) भी है। हॉस्पिटल मेंं साक्षी अपने पिता को बताती है कि वो हॉस्पिटल में कैसे पहुंचे। दूसरी ओर कड़क सिंह की गर्लफ्रेंड नैना (जया अहसान) बताती है कि उनकी भूलने की बीमारी की असली वजह क्याहै।

संजना बताती हैं कि वह स्ट्रिक्ट हैं इसलिए उन्होंने उनका नाम कड़क सिंह रखा है, वैसे फिल्म में लोग उन्हें एके श्रीवास्तव कहकर बुलाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पंकज की बीता कल कुछ ऐसे रहस्यों से घिरा है जो उनकी जिंदगी में तूफान ला सकता है। इस ट्रेलर में पंकत त्रिपाठी कुछ इंटीमेट सीन देते भी दिख रहे हैं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

Must Read