New year upay .जिस योग में इसकी शुरुआत हो रही है वो बेहद अद्भुत है – नया साल 2024 की शुरुआत होने वाली है.सोमवार…पंचमी तिथि…मघा नक्षत्र और आयुष्मान योग के कारण यह पूरा साल बेहद शुभ होगा. इसके अलावा भगवान शिव इस नए साल में लोगों की मनोकामनाएं भी पूर्ण करेंगे. इसके लिए इस दिन कुछ खास उपाय जरूर करना चाहिए यह नया साल बेहद शुभकारी है और लोगों को आरोग्यता,धन,दौलत और सोहरत भी दिलाने वाला है.जिस योग में इसकी शुरुआत हो रही है वो बेहद अद्भुत है
New year upay .जिस योग में इसकी शुरुआत हो रही है वो बेहद अद्भुत है
नए साल यानी 2024 के पहले दिन 100 साल के बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. एक जनवरी को दिन सोमवार पड़ रहा है और तिथियां में सबसे शुभ तिथि पंचमी तिथि है. इसके साथ ही इस दिन शिववास और अमृत सिद्धि योग भी है. सोमवार दिन पंचमी तिथि और शिववास की युति नया साल का पहला दिन को बेहद शुभ बनाने जा रहा है
भगवान भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं। ये मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2024 को सुबह स्नान करें और किसी शिव मंदिर जाकर या घर पर ही शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इससे शिव जी प्रसन्न होंगे और वर्षभर आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे।
नए साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहनें या फिर आप अपने ऑफिस में हरे रंग की कुछ चीजें भी रख सकते हैं। यह प्रगति लाता है और आपके पेशेवर जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है।नए साल की शुरुआत में रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करने से आपको अच्छी नौकरी और प्रमोशन मिलेगा। आपको न केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि आपके करियर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More