Agate Stone Benefits यह पत्थर जिसके हाथ लग जाती है, उसकी किसकी किस्मत संवरते देर नहीं लगती. – समुद्र के किनारे बहुत सारे पत्थर मिल जाते हैं. दरअसल ये पत्थर पानी के बहाव से समुद्र की लहरों के निकलकर किनारे आ जाते हैं. समुद्र से मिलने वाले पत्थर काफी सुंदर और चमकीले होते हैं. माना जाता है कि चमकदार पत्थर यदि हाथ लग जाए तो इंसान किस्मत वाला होता है. पौराणिक ग्रंथों में आत्मरत्न नामक पत्थर का जिक्र किया गया है.
Agate Stone Benefits यह पत्थर जिसके हाथ लग जाती है, उसकी किसकी किस्मत संवरते देर नहीं लगती.
- सुलेमानी हकीक जो आपको लोगो की बुरी नजर से बचा कर रखता है ।
- आपका व्यवसाय काला जादू या टोना – टोटका की वजह से मंदा चल रहा है तो सुलेमानी हकीक पत्थर उसका काट कर देता है और व्यवसाय में बढ़ोतरी होती है ।
- अगर पूर्ण प्रयास के बाद भी घर की उन्नती में बाधाऐं आ रही हैं तो उन्नती के रास्ते खुलने लगते हैं |
- अज्ञात शत्रु आपको परेशान कर रहे हैं या कोई तंत्र-क्रिया आप पर करवा रहे हैं तो उस क्रिया से आपका बचाव करते हुऐ आपके शत्रु को परास्त करता है | उस शत्रु को आपके सामने शक्तिहीन बनाता है |
- अगर आपकी सेहत सही नही रहती है या आपके परिवार में बार-बार कोई बीमार रहता है और दवाऐं भी बेअसर हो रहीं हैं तो उसको सुलेमानी हकीक धारण करवाइऐ उस से सेहत में शीध्र ही काफ़ी अच्छा सुधार होगा
पत्थर धारण करने के लाभ
लाल, काले, पीले, सफेद, चितकबरे और हरे रंग में पाया जाने वाला पत्थर देखने में बहुत सुंदर लगता है. लोग इसे लकी स्टोन के रूप में पहनते हैं क्योंकि इस पत्थर को पहनने वाले पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. माना जाता है कि इस पत्थर को धारण करने वाले को किसी भी प्रकार के भूत, भय, तंत्र-मंत्र बाधा आदि का कोई खतरा नहीं रहता है. इस पत्थर को विधि-विधान से धारण करने पर व्यक्ति के जीवन से शत्रुभय दूर हो जाता है. इसे अमूमन लोग माला या अंगूठी में जड़वाकर पहनते हैं. पत्थर को धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह जरूर ले लें.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More