HomeindiaBusiness from weddings कारोबार सवा चार लाख करोड़ के पार

Business from weddings कारोबार सवा चार लाख करोड़ के पार

Business from weddings कारोबार सवा चार लाख करोड़ के पार – 
शादियों का सीजन कल देवउठान एकादशी  23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा. सितारों की गणना के अनुसार नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 हैं, जबकि दिसंबर के महीने में 3, 4, 7, 8, 9 और 15 तारीख विवाह के लिए शुभ दिन हैं. उसके बाद तारा एक महीने केमध्य जनवरी तक डूब जाएगा और फिर जनवरी के मध्य से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे. शादी के मौसम का अगला चरण जुलाई 2023 तक जारी रहेगा

Business from weddings कारोबार सवा चार लाख करोड़ के पार

इस साल 23 नवंबर, देव उठान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा. एक अनुमान के अनुसार किए इस अवधि के दौरान देश भर में लगभग 35 लाख शादियां संपन्न होंगी, जिसमें शादी की खरीदारी और शादी से संबंधित अनेक प्रकार की सर्विस के ज़रिए सेवाएं लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये का बड़ा खर्च इस सीजन में होने की संभावना है.

इस शादी सीजन में करीब 38 लाख शादी के कार्यक्रम होंगे. इस दौरान करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है. सबसे ज्यादा कारोबार ज्वेलरी, खाने-पीने के समान, कैटरिंग, बैंक्विट हॉल, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और दूसरे गिफ्ट आइटम्स से जुड़े सामानों के खरीद से होने का अनुमान है.

पैकिंग कारोबार को भी मिला बड़ा बाजार

देश भर में पैकिंग कारोबार को भी एक बड़ा बाजार इस दिवाली पर मिला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिवाली त्योहारों पर लोकल बनी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया गया था, जिसका बड़ा प्रभाव पूरे देश में दिखाई दिया. देश के सभी शहरों के स्थानीय निर्माताओं, कारीगरो एवं कलाकारों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भारी मात्रा में बिक्री हुई, जिससे आत्मनिर्भर भारत की एक विशिष्ट झांकी दिवाली पर्व के ज़रिए देश एवं दुनिया को दिखाई गई

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Must Read