Lates Bike 125cc वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं. – भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है. आसपास आवागमन के लिए मोटरसाइकिल देश में परिवहन का पसंदीदा साधन बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी बढ़ा है. ऐसे में हम आपको 1 लाख रुपये से कम की कुछ 125cc वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं
Lates Bike 125cc वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.
Bajaj CT125X: बजाज सीटी125एक्स भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक है. बीते साल इसकी कीमत में इजाफा हुआ है, लेकिन ये अभी भी सबसे किफायती बाइक बनी हुई है. इसके ड्रम वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 74,016 रुपये है, जबकि डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 77,216 रुपये है.
Honda Shine: होंडा शाइन 125cc सेगमेंट में अलग ही चमकती है. यह बाइक डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,800 रुपये से शुरू होती है. वहीं, डिस्क मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 83,800 रुपये है.
Bajaj Pulsar 125: 125cc सेगमेंट में बजाज पल्सर को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इसका डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस ग्राहकों को अपनी ओर आर्षित करते हैं. पल्सर 125 का बेस मॉडल 80,416 रुपये (एक्स-शोरूम) और सिंगल-पीस सीट कार्बन-फाइबर वेरिएंट 89,984 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है. स्प्लिट सीट मॉडल के लिए 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
हीरो ग्लैमर एक्सटेक
हीरो मोटोकॉर्प के Glamour Xtec बाइक की बाजार में काफी डिमांड है. इस बाइक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें एक बैंक-एंगल-सेंसर भी मिलता है, जिससे यदि यह बाइक गिरती है तो इसका इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 84 हजार रुपये है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More