HomeautoHyundai New Car Upadate सीएनजी किट के साथ पेश किया है...

Hyundai New Car Upadate सीएनजी किट के साथ पेश किया है और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है

Hyundai New Car Upadate सीएनजी किट के साथ पेश किया है और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है – आने वाले समय में ग्राहकों को जिन 2 सीएनजी एसयूवी का बेसब्री से इंतजार है, उनमें टाटा नेक्सॉन सीएनजी के साथ ही हुंडई वेन्यू सीएनजी भी है। हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में फिलहाल एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर सीएनजी पेश की है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है

Hyundai New Car Upadate सीएनजी किट के साथ पेश किया है और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है – भारत में अगले साल कार यूजर्स के लिए मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी दो बड़ी कार कंपनी नई-नई सीएनजी कारें लाने की तैयारी में हैं। ये अपकमिंग सीएनजी कारें मौजूदा सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगी और इनके एसयूवी विकल्प भी होंगे

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर स्विफ्ट हैचबैक का 4th GEN मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि मारुति ने ऑफिशियल तौर पर सटीक लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन कहा जा रहा है कि ये कार भी इसी महीने लॉन्च होगी। नई स्विफ्ट को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और बहुत जल्द भारत में भी इसके आने की उम्मीद है। हाल ही में जापान में पेश की गई नई स्विफ्ट दो ट्रिम्स में आती है।

इस सेगमेंट में मारुति, टाटा, किया, निसान, रेनो जैसी कई कंपनियों के उत्पाद हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति और टाटा की ओर से ब्रेजा और नेक्सन को सीएनजी में लाया जा सकता है। इसी को देखते हुए हुंडई की ओर से भी वेन्यू को सीएनजी के साथ लाया जा सकता है। हुंडई वेन्यू फिलहाल पेट्रोल और डीजल में आती है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read