Tata cars Update आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको लेने का तरीका। – आपके फैमिली में भी 5 से ज्यादा लोग हैं और एक बढ़िया गाड़ी की तलाश में हैं तो अब आपके खोज का अंत हो चुका है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Tata की तरफ से आने वाली Hexa XE गाड़ी के बारे में बताएंगे जो एक 7 सीटर MUV गाड़ी है तथा काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। खास तौर पर जब आपके परिवार में ज्यादा मेंबर्स हैं तो आपके लिए यह गाड़ी परफेक्ट होने वाली है।
Tata cars Update आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको लेने का तरीका। – अगर सबसे सस्ती 7 Seater Cars की बात की जाए तो Maruti Suzuki Eeco पहले पायदान पर है. कंपनी ने इसे महज 4.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत से बेचना शुरू कर देती है. डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm और इसका व्हीलबेस 2,350 mm है। Maruti Suzuki Eeco पेट्रोल व सीएनजी दोनो ईंधन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर Naturally Aspirated Petrol Engine लगाया गया है
फीचर की बात करें तो C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच TFT डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बहुत कुछ सहित मैनुअल के सभी फीचर्स शामिल हैं. ऑटोमेटिक वैरिएंट में में रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट एसी प्रीकंडीशनिंग और एक मैनुअल गियर सिलेक्टर मोड भी जोड़ा गया है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More