HomeautoHonda Amaze सबसे महंगा होंडा अमेज एलीट एडिशन सीवीटी है जिसकी...

Honda Amaze सबसे महंगा होंडा अमेज एलीट एडिशन सीवीटी है जिसकी प्राइस 9.92 लाख. है

Honda Amaze सबसे महंगा होंडा अमेज एलीट एडिशन सीवीटी है जिसकी प्राइस 9.92 लाख. है – होंडा कंपनी की तरफ से आने वाली Amaze गाड़ी भारत में काफी ज्यादा प्रचलित है। इस किफायती Sedan गाड़ी से लोगों को इतना ज्यादा प्रेम है कि इसके हर वेरिएंट पर लोगों ने जमकर प्यार दिया है।इसी कड़ी में आज हम आपको Honda Amaze के ही VX Petrol वेरिएंट के बारे में बताएंगे जो भी आपको एक डील के अंतर्गत मात्र ₹5 लाख़ में मिल रहा है। जबकि इस गाड़ी की वास्तविक एक्स शोरूम कीमत ही 8.95 लाख़ रुपए है।

Honda Amaze सबसे महंगा होंडा अमेज एलीट एडिशन सीवीटी है जिसकी प्राइस 9.92 लाख. है

24.7 kmpl तक की माइलेज
फिलहाल आपको बजट सेडान होंडा अमेज के बार में बताएं तो इस कार को E, S और VX ट्रिम लेवल में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें 6.63 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। होंडा अमेज में 1498 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 97.89 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 18.6 Kmpl और डीजल वेरिएंट की माइलेज 24.7 kmpl तक है

Honda Amaze Price

Honda Amaze Price कॉम्पैक्ट सेडान कीमतों में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है। इसकी मौजूदा Generation मॉडल 5 वैरिएंट्स (2 ऑटोमैटिक सहित) में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।.

पेट्रोल वेरिएंट की कीमत आमतौर पर 6.32 लाख से लेकर 9.99 लाख तक के बीच होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.26 लाख से लेकर 10.52 लाख तक के बीच होती है।

आरामदायकता के मामले में भी गाड़ी एक बेहतर ऑप्शन है और इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, सीट हेड रेस्ट, रियर रीडिंग लैंप, कप होल्डर (फ्रंट तथा रीयर में),ऑटोमैटिक हेडलैंप तथा फॉलो मी होम हेडलाइंस का फीचर मिल जाता है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

 

Must Read