Mangalwar Ke Upay इस दिन कुछ खास उपाय करना काफी लाभदायक होता है – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी को बूंदी का भोग बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मंगलवार का व्रत रखता है तो उसे इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर बूंदी चढ़ानी चाहिए। मंगलवार के दिन हनुमानजी को चने के आटे की कलछी भी चढ़ाई जाती है। कहा जाता है कि हनुमानजी को सिन्दूर बहुत प्रिय है। ऐसे में आप चाहें तो हनुमानजी को सिन्दूर भी चढ़ा सकते हैं। हालाँकि हनुमान जी को चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर चढ़ाना अधिक लाभकारी बताया गया है
Mangalwar Ke Upay इस दिन कुछ खास उपाय करना काफी लाभदायक होता है
- घर में शांति और सुख-वैभव बनाए रखने के लिए आप मंगलवार शाम को हनुमान मंदिर (Hanuman Ji Ke Upay) में जाकर दो दीये जलाएं. इनमें से एक देसी घी और दूसरा सरसो के तेल का होना चाहिए. इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा और श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. आप पर हमेशा हनुमान जी की कृपा बरसती रहेगी.
- मंगलवार को सुबह हनुमानजी के मंदिर में जाएं। वहां उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाकर गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं। देसी घी का दीपक जलाएं और वहीं पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। इस तरह लगातार 11 मंगलवार तक करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है, विशेष तौर पर अकाल मृत्यु टालने के लिए यह रामबाण उपाय बताया जाता है।
- आज के दिन आपको मंगल के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंगल का मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’। आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपका उधार पर दिया हुआ पैसा आपको जल्द ही वापस मिलेगा।
- देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More