HomeastrologyAstrology Tips For Kitchen किचन से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों...

Astrology Tips For Kitchen किचन से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों का यदि ध्यान रखा जाये तो घर के भीतर होने वाली कलह को दूर कर सुख-शांति से जीवन व्यतीत किया जा सकता है

Astrology Tips For Kitchen किचन से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों का यदि ध्यान रखा जाये तो घर के भीतर होने वाली कलह को दूर कर सुख-शांति से जीवन व्यतीत किया जा सकता है – किचन के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय-कोण) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। विकल्प के रूप में आग्नेय दिशा की तरफ पूर्व में या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ पश्चिम दिशा में भी रसोई का निर्माण कर सकते हैं। लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन नहीं रखनी चाहिए,यहाँ किचन का होना एक बड़ा वास्तु दोष है। इस दिशा में किचन होने से करियर में अस्थायित्व और घर-परिवार में खराब रिश्तों का सामना करना पड़ सकता है

Astrology Tips For Kitchen किचन से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों का यदि ध्यान रखा जाये तो घर के भीतर होने वाली कलह को दूर कर सुख-शांति से जीवन व्यतीत किया जा सकता है

खाने बनाते समय रखें अच्छा भाव

ऐसा कहा जाता है कि जैसा अन्न खाया जाता है वैसा ही मन बनता है। लेकिन साथ ही एक बात और भी कही जाती है। वह यह कि खाना पकाते समय जो भाव खाना बनाने वाले के मन में होते हैं, वही भाव खाने वाले के मन में भी आते हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रसोइये के लिए दिशा का ध्यान रखकर खाना बनाना जरूरी है

रसोई के वास्तु दोष दूर करने के लिए किचन की दीवारों पर हल्के नारंगी रंग का पेंट कर दें. ये शुभता में वृद्धि करेगा. साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

कई लोग सजावट के लिए किचन में काले रंग का पत्थर लगवा लेते हैं जो वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है. काला रंग रसोईघर में नकारात्मकता लाता है. ऐसे में बिना पत्थर को तोड़े आप यहां स्वास्तिक बना दें इससे दुष्प्रभाव कम हो जाएंगे.

अब प्रतिदिन तो केवल दूध से आंटा नहीं गूंथ सकते। इसलिए प्रतिदिन आटा गूंथते समय उसमें एक चम्मच दूध अवश्य मिला लें। आटा गूंथने के बाद उसे अपनी अंगुलियों से दबा देना चाहिए। ऐसा करने से वह आटा हमारे खाने लायक हो जाता है और ऐसा न करने से वह पिंड होता है। पिंड पितरों का भोजन होता है। इसलिए आटा गूंथने के बाद उसे अंगुलियों से दबा देना चाहिए

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read